ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया के दौर के साथ ही डिजिटल अपराध बढ़ने की अनेक घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। ऑनलाइन ऑर्डर करके आप कुछ भी छोटी बड़ी चीज अपने घर बैठे मंगा सकते हैं। लेकिन क्या घर बैठे ऑनलाइन मौत भी आ सकती है ये किसी ने नहीं सोचा होगा। इस घटना को सुनने के बाद सबके होश उड़ गए।
पूरी जानकारी के मुताबिक मसूरी के एक 24 वर्षीय युवक अब्दुल वाहिद ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से जहर मंगवाया और आत्महत्या कर ली। अब्दुल वाहिद मसूरी के खांचा रोड का निवासी है और एक कैब चालक था। कोरोना वायरस के चलते अब्दुल वाहिद की कमाई में लगातार गिरावट आ रही थी और उसकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही थी।
ये भी पढ़ें: बुल्ली बाई एप का मास्टरमाइंड निकली उत्तराखंड की महिला, ऐसे देते थे अश्लीलता को वारदात
इसी कारण तनाव में आकर युवक ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से जहर मंगवा खुदकुशी कर ली। परिजनों के सूचित करने और पुलिस के छानबीन करने पर पता चला की युवक ने आत्महत्या करने के लिए फ्लिपकार्ट से जहर मंगवाया था। कोर्ट के आदेश के बाद ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से जहर बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को बांग्लादेश ने बुरे तरीके से रौंदा