बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के मामले में मुंबई पुलिस उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक युवती को गिरफ्त में ले लिया। दरअसल बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) पर युवतियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर अपमानित किया जाता था। एक साल पहले सुल्ली डील्स नाम का एप बनाया गया था और उस पर इस प्रकार से अपमानित किया जाता था। लेकिन पुलिस को जब इस बात का पता चला तो सुल्ली डील्स को बंद करके आरोपियों ने बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) बनाया।
जिसके बाद इस एप पर और एक ट्विटर अकाउंट पर युवतियों की अश्लील फोटो अपलोड करते थे। इसके लिए कई युवतियों की नीलामी होती थी। पुलिस को सबसे पहले बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के बारे में तब पता चला जब एक महिला पत्रकार ने बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) पर अपनी बेची जा रही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और ट्विटर अकाउंट के जरिए तीन जनवरी को 21 वर्षीय युवक विशाल सिंह को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। विशाल सिंह पेशे से एक इंजिनियर हैं।
ये भी पढ़ें: रुड़की में महिला पर दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत 11 पर केस दर्ज, ससुर करता था घिनौना काम
विशाल से पूछताछ हुई तो उत्तराखंड रुद्रपुर की एक युवती के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने युवती को रुद्रपुर थाने भेज दिया। युवती का नाम श्वेता सिंह है। युवती के घर छानबीन के बाद पुलिस ने वहां से 2 फोन भी बरामद किए जिनसे युवती इन सब कामों को अंजाम देती थी। पुलिस ने बताया कि बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) में युवती मुख्य आरोपी है। फिलहाल युवती से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और उससे और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: