पहली बार आयोजित हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन को उनके ही घर पर मात दे बांग्लादेश वाह वाही बटोर रही है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डेवन कॉनवे के शानदार शतकीय 122 रन हेनरी निकॉल्स के 75 और विल यंग के 52 रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 328 रन बनाए।
करारा जवाब देते हुए मेहमान टीम बांग्लादेश ने पहली पारी 458 रन बना डाले और पहली पारी में 130 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मोमिनुल हक ने 88, लिटन दास ने 86, हसन जॉय ने 78 और नजमुल शांतो ने 64 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में 130 रनों का पीछा और बड़ी बढ़त लेने के इरादे से उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 169 रनों पर ढेर हो गई और बांग्लादेश के सामने दूसरी पारी में हासिल करने को मात्र 40 रनों का लक्ष्य दिया।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास लेने की घोषणा
दूसरी पारी में विल यंग के 69 और रॉस टेलर के 40 रनों के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से कोई टिक नहीं सका। 40 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य 2 विकेट खोकर 8 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए मैच के हीरो इबादत हॉसेन रहे। जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को मात्र 169 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की इस शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें: भारत के साथ हार के बाद साउथ अफ्रीका के 29 वर्षीय इस दिग्गज ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा