अल्मोड़ा के ऑस्कर अवॉर्ड विजेता के बयेला गांव में सड़क का अभाव

Suraj Rana
By -
0

अल्मोड़ा के ऑस्कर विजेता के बयेला गांव में सड़क का अभाव

अल्मोड़ा:
उत्तराखंड के कई गांव अभी भी सड़कों और बेहतर स्वास्थ्य से लिए जूझ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की उम्मीदें लगातार टूट रही हैं। ऐसी ही स्थिति से अल्मोड़ा का बयेला गांव जूझ रहा है जहां आज भी सड़क के अभाव से ग्रामीणों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है। बयेला गांव से मुख्य सड़क मार्ग 4 किमी दूर है। ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले भावेश पांडे के गांव ये स्तिथि स्वीकृत नहीं होती। 

आपको बता दें कि भावेश पांडे हॉलीवुड फिल्मों के तकनीकी निदेशक हैं और साल 2017 में उन्हें "जंगल बुक" फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। राज्य निर्माण के बाद 2004-5 में बयेला गांव के लिए सड़क निर्माण की मंजूरी मिली थी। जिसकी लंबाई मुख्य मोटर मार्ग तक जोड़ने के लिए 4 किलोमीटर तय की गई थी। लेकिन सड़क का नाम बस कागजों तक ही सीमित रहा।

ये भी पढ़ें: नई टिहरी के कोषागार में हुआ करोड़ों का घपला, कर्मचारी फरार

बयेला गांव तक सड़क पहुंचाने के नाम पर अभी तक 1.11 करोड़ का बजट पास है लेकिन सड़क कागज नाममात्र रह गई है। बयेला गांव के लोगों ने अभी तक पांच बार सड़क निर्माण के लिए जन आंदोलन किया है जिसकी उपलब्धि से साल 2019 में सड़क निर्माण दोबारा शुरू हुआ। लेकिन कुछ कटान के बाद काम बंद किया गया तो एक बार फिर बयेला गांव के लोगों की उम्मीदें टूट गई। एक बार फिर बयेला गांव के लोगों ने आंदोलन करने की ठानी है। ताकि उनका गांव भी राज्य के मुख्य मोटर मार्ग से जुड़ जाए।

ये भी पढ़ें: रुड़की में महिला पर दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत 11 पर केस दर्ज, ससुर करता था घिनौना काम

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)