आज के दौर में हर युवा का पहला सपना सरकारी नौकरी को पाने का है। यहां तक उसको पाने के लिए कई युवा काफी हद पर कर लेते हैं। कई दिन रात एक करके अपने सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार करते हैं। तो काइयों के हाथ काफी मेहनत के बाद भी सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। आज की युवा पीढ़ी के सरकारी नौकरी पाने का सबसे बड़ा कारण यह भी होता है कि उसको लगता है सरकारी नौकरी को पाने के बाद समाज में सब उसकी इज्जत करेंगे।
उसके परिवार की इज्जत बढ़ेगी और उसकी शनोशोकत बढ़ेगी। उसका रुतबा उसके बाकी प्राइवेट जॉब वाले दोस्तों से ज्यादा होगा और साथ ही रिश्तेदारों के बीच वो खुल के उठ बैठ सकेगा। हर युवा सोचता है कि सरकारी नौकरी पाने से काम काम और कमाई ज्यादा होती है जिससे वो भविष्य में तनाव मुक्त रह पाएगा। क्योंकि उन्हें लगता है प्राइवेट किसी भी नौकरी में उन्हें ज्यादा मेहनत का काम करेगा।
ये भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल: भागीरथीपुरम के स्टेट बैंक में 81 लाख 68 हजार का घोटाला करने वाला आरोपी गिरफतार
ज्यादातर समाज द्वारा भी बचपन में ही हर बच्चे को सिखाया जाता है कि सरकारी नौकरी को हासिल करना सबसे बड़ा लक्ष्य है। सरकारी नौकरी को पाने से वो खुद को सारी जरूरतें पूरी कर देते हैं और साथ ही परिवार भी खुशी से खर्चे करता है। और आखिर में उन्हें लगता है कि अभी उनकी सरकारी नौकरी होगी तो वो अपना बुढ़ापा मजे से काट पायेंगे। लेकिन अंत में सवाल यही उठता है कि क्या सरकारी नौकरी पाना ही सब कुछ है? या इसके अलावा आज का युवा कुछ नया तकनीकी काम सीख सकता है?
ये भी पढ़ें: विकासनगर: युवक ने सौतेली मां की पीट पीटकर कर दी हत्या