टिहरी गढ़वाल के भागीरथीपुरम के भारतीय स्टेट बैंक में 81 लाख 68 हजार के घोटाले का मामला सामने आया था। जिसकी जांच के बाद पता चला कि खाताधारकों के खाते से 81 लाख 68 हजार उड़ाने वाला खुद बैंक का कैशियर विनय पाल सिंह नेगी है। पुलिस ने तुरंत कैशियर को हिरासत में ले लिया।
एसएसपी ने बताया कि ब्रांच मैनेजर द्वारा जानकारी दी गई कि 30 वर्षीय कैशियर विनय पाल सिंह नेगी ने कैश वाल्ट से 13 लाख 50 हजार रूपए का घोटाला किया है। साथ ही उसने अलग अलग खाताधारकों के नकली हस्ताक्षर और नकली अगूंठे के निशान से 68 लाख 18 हजार रुपए निकाले।
ये भी पढ़ें: विकासनगर: युवक ने सौतेली मां की पीट पीटकर कर दी हत्या
जो धन आरोपी कैशियर द्वारा निकाला गया वो वहां के खाताधारकों और सरकारी धन था। इस प्रकार से आरोपी ने कुल 81 लाख 68 हजार का घोटाला किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम की योजना के तहत आरोपी को पकड़ लिया गया। अब आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: नए रूप में निखरेगा रुद्रप्रयाग अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल, जानिए पूरी योजना