Big breaking- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का किया एलान

Suraj Rana
By -
0

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का किया एलान

वनडे और टी20 क्रिकेट के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया है। ये जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी। टी 20 विश्वकप से पहले उन्होंने टी 20 विश्वकप के बाद टी 20 में कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। लेकिन बाद में चयनकर्ताओं के विचार विमर्श के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान नियुक्त करने की योजना से उन्हें वनडे की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी। 

अब 7 साल से विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर सांभले हुए थे ऐसे में उनका अचानक ये निर्णय लेना उनके फैंस को काफी निराश करने वाला है। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर 2-1 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच जीतने के बाद भी भारत बाकी के 2 मैच हार गया हालांकि दूसरे मैच में कप्तान केएल राहुल थे। लेकिन तीसरे मैच में भी भारत का प्रदर्शन विराट कोहली की कप्तानी में खासा निराश रहा। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)