अजब-गजब: सर्जनों ने इंसान पर सफलतापूर्वक फिट किया सुअर का दिल

Suraj Rana
By -
0

US surgeons successfully fit a pig's heart on a human

अमेरिका से एक रोचक मामला देखने को आया जहां अमेरिका के सर्जनों ने सुअर का दिल 57 वर्ष के आदमी में सफलता से ट्रांसप्लांट कर दिया। ये रोचक वाक्या मेडिकल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। अब एसे में आने वाले समय में जानवरों के शरीर का महत्वपूर्ण अंग इंसानों में इसी प्रकार से बिना किसी परेशानी के फिट किए जायेंगे। 

मरीज की बीमारी पूरी तरीके से ठीक हुई या नहीं इसका फिलहाल पता नहीं है। लेकिन सुअर का दिल इंसान पर फिट करना किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। मरीज डेविड बेनेट के शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्त्पन हो रखी हैं। उनको किसी इंसान का दिल लगाना संभव नहीं था। एसे में अब दो ही तरीके थे उनके पास या तो वो बीमारी से ग्रस्त होकर मर जाए या सुअर का दिल ट्रांसप्लांट करवाएं। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2022: तो क्या इस नई टीम के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या?

उन्होंने जीने की इच्छा जागृत की और अमेरिका के सर्जनों ने भी एक प्रयोग के तौर पर ये सर्जरी कर डाली जिसमें वे सफल रहे। इस प्रकार से भविष्य में अंगो की कमी को दूर कर इंसानों पर किसी भी जानवर का अंग फिट किया जा सकता है। वाकई अमेरिकी सर्जनों के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

ये भी पढ़ें: चम्पावत: चूहे मारने की दवा को बिस्किट समझ खा लिया, शिक्षिका की मौत

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)