आईपीएल के शुरू होने के बाद से भारत में क्रिकेट का जुनून फैंस और खिलाड़ियों पर जोरों शोरों से चढ़ा हुआ है। विश्वभर के फैंस आईपीएल के दीवाने हैं। एसे में आने वाले आईपीएल सीजन में 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ रंग में दिखेंगी। इस बार मेगा ऑक्शन आयोजित होने वाला है जिसमे बड़े और प्रतिभावान खिलाड़ियों की बड़ी बोली लगनी तय है।
टीम इंडिया के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक शानदार खबर आई है। हार्दिक पांड्या आईपीएल डेब्यू से ही मुंबई की ओर से खेलते आ रहे हैं मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन के लिए धकेल दिया। एसे में अब अंदाजा है कि हार्दिक पांड्या 2022 आईपीएल सीजन में नई टीम अहमदाबाद के कप्तान होंगे। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।
फिलहाल हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस की वजह से टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। जब से हार्दिक पांड्या की कमर की सर्जरी हुई तब से उनका प्रदर्शन फीका सा पड़ गया है। अब वे गेंदबाजी में टीम के लिए योगदान नहीं देते साथ ही उनकी बल्लेबाजी में भी सर्जरी के बाद गिरावट आई है। सर्जरी के बाद जब जब उन्हें टीम में चुना गया वे हमेशा ही फिटनेस के लिए जूझते नजर आए।