14 जनवरी को हरीद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध

Suraj Rana
By -
0

हरीद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध

कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिससे तीसरी लहर का साफ अंदेशा हो चुका है। ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। हर की पैड़ी के आस पास बाहर के लोगों समेत स्थानीय लोग भी प्रवेश नहीं कर सकते। 

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में वाटर एटीएम का असर कम

मकर संक्रांति स्नान के लिए कोई भी हरकी पैड़ी के आस पास नहीं जाएगा इसकी पुष्टि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने की। उनकी ओर से उन्होंने इस बात की लेकर सख्त आदेश जारी कर दिया है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 1292 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे परिस्तिथियां और भी गंभीर बनी हुई हैं। जिसके चलते इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है। 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक जारी हुई नई कॉविड गाइडलाइंस

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)