चिंता: उत्तराखंड में अशिक्षित लोगों से ज्यादा शिक्षित लोग बेरोजगार

Suraj Rana
By -
0

चिंता: उत्तराखंड में अशिक्षित लोगों से ज्यादा शिक्षित लोग बेरोजगार

आज के दौर पिछले कुछ समय में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ये बात अब सर्वे में भी साफ हो चुकी है। सर्वे के अनुसार कम पढ़े लिखे लोग जो कि आठवीं तक या उससे कम शिक्षित हैं, वे कम बेरोजगार हैं। आठवीं या उससे कम शिक्षित लोग या तो मजदूरी करते हैं या फिर खुद का छोटा या बड़ा धंधा है। जबकि बड़ी बड़ी डिग्री प्राप्त कर चुके लोग रोजगार के लिए तरस रहे हैं। 

सर्वे के मुताबिक 25 से 45 साल के बीच की उम्र के लोग ज्यादा बेरोजगार हैं जिनमें ज्यादातर शिक्षित हैं। अक्टूबर में हुए सर्वे में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी थी वहीं दिसंबर के अनुसार इसमें 1 फीसदी उछाल आया। नई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 4.8% है। 

ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को हरीद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध

साथ ही कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारी दर और ज्यादा गिरने के आसार हैं। बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड देश में 19 वें स्थान पर है। हरियाणा 25.7% और राजस्थान 21.5% के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। महिलाएं भी उत्तराखंड में बेरोजगारी के मामले में पुरुषों की आधी हैं। उत्तराखंड में महिला बेरोजगारी दर 7.6% है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी इलाकों की बेरोजगारी दर लगभग समान है।  

ये भी पढ़ें: अजब-गजब: सर्जनों ने इंसान पर सफलतापूर्वक फिट किया सुअर का दिल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)