सीडीएस जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। 8 दिसंबर को उनका हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के किन्नौर के जंगलों में हुआ था। उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य 12 अधिकारी की मृत्यु हुई थी। जिसके बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिवार के लिए किसी भी राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की वित्तीय मदद की कोई घोषणा नहीं हुई थी।
लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। इससे पहले, उन्होंने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर किए जाने का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी के लिए 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें: चिंता: उत्तराखंड में अशिक्षित लोगों से ज्यादा शिक्षित लोग बेरोजगार
इस हादसे के बाद सभी सैन्यकर्मियों के लिए उनके गृहराज्य की सरकारों ने अलग-अलग घोषणाएं की थीं। लेकिन जनरल बिपिन रावत के परिवार के लिए किसी भी राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की वित्तीय मदद की कोई घोषणा नहीं की गई थी। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। इससे पहले, उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में स्तिथ मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम बदलकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया था।
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को हरीद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध