सरकार द्वारा राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की परियोजना लगातार जारी है। इसी के तहत देहरादून के कई अलग अलग जगहों पर शुद्ध पेयजल के लिए वाटर एटीएम लाखों की लागत से बनाए गए हैं। लेकिन देहरादून में वाटर एटीएम बाहर से आने वाले सैलानियों को रास नहीं आ रहे। देखा गया है कि बहुत कम लोग वाटर एटीएम का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं।
जबकि इस परियोजना के अधिकारियों की मानें तो ठंड के साथ वाटर एटीएम से पानी इस्तेमाल करने वाले लोग तेजी से कम होते हैं वहीं गर्मी आने के साथ ये संख्या बढ़ जाती है। अभी तक राजपुर रोड, घंटाघर, आईएसबीटी, जाखन, पटेलनगर आदि इलाकों में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर वाटर एटीएम लगवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बड़ी वजह आई सामने
1 रुपए से 5 रुपए के बीच आपको वाटर एटीएम से शुद्ध पानी के लिए देने होते हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाकर बीमारियों से बचने के लिए वाटर एटीएम का प्रयोग किया गया है। लेकिन अभी तक बहुत कम वाटर एटीएम ही लोग प्रयोग में ला रहे हैं और इन पर भी बहुत कम लोग आकर्षित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Big breaking- नैनीताल में अनियंत्रित कार चालक ने 10 लोगों को रौंदा