8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूत भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में उनकी व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 12 अन्य लोगों ने जान गवाई थी। घटना को लगभग एक महीने का समय होने वाला है जिसके बाद हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह का खुलासा अब सामने आया है।
ये भी पढ़ें: दुखद: तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में MI-17V हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से सीडीएस विपिन रावत जी का निधन
देश के सबसे बड़े फाइटर पायलट एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की थी। और हादसे के कारणों की जांच शुरू की थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया था और हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। खराब मौसम ही हादसे की अब तक का सबसे बड़ा कारण माना गया है। खराब मौसम के कारण पायलट का ध्यान भटक जाता और वो अपना नियंत्रण खो देता है।
ये भी पढ़ें: सीडीएस बिपिन रावत ही नहीं बल्कि पहले भी एमआई-17 के क्रैश होने से खोए हैं भारत ने बड़े सैन्य अधिकारी