रूद्रपुर: बुल्ली बाई एप मामले में श्वेता दोषी या निर्दोष? भाई बहनों को भी भुगतनी पड़ी सजा

Suraj Rana
By -
0

रूद्रपुर: बुल्ली बाई एप मामले में श्वेता दोषी या निर्दोष? भाई बहनों को भी भुगतनी पड़ी सजा

रूद्रपुर: बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को श्वेता नाम की एक महिला को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया था। लेकिन वो दोषी है या निर्दोष इसका फैसला कोर्ट को करना है। अभी श्वेता के दोषी या निर्दोष होने का फैसला नही हुआ इससे पहले ही उसके घरवाले सजा भुगतने को मजबूर हो गए। 

श्वेता के मकान मालिक ने इससे पहले ही उसके परिवार वालों को मकान से निकाल दिया और वे अब इधर उधर भटकने को मजबूर हो गए। जबकि श्वेता का मानना है कि वो निर्दोष है और उसे न्याय जरूर मिलेगा। श्वेता की मां का निधन वर्षों पहले हो गया था वही उसके पापा ने कोरोना के चलते जान गवाई थी। अब श्वेता अपनी 2 बहनों और भाई के साथ रुद्रपुर में किराए के कमरे पर रह रही थी। 

ये भी पढ़ें: प्रेमनगर: देरी से उधार चुकाने पर दोस्तों ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

उनका मूल निवास उत्तरप्रदेश है। श्वेता की बहनों और श्वेता का भी कहना है कि वो निर्दोष है और उसे न्याय जरूर मिलेगा। इसमें अब पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि उन्होंने श्वेता को बिना सबूतों के केवल शक के तौर पर गिरफ्तार किया था। अब इसकी सजा उसके भाई बहनों को भी दर दर भटकने से भुगतनी पड़ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)