प्रेमनगर: देरी से उधार चुकाने पर दोस्तों ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

Suraj Rana
By -
0

प्रेमनगर: देरी से उधार चुकाने पर दोस्तों ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

प्रेमनगर: देहरादून प्रेमनगर की एक महिला को उसके दोस्तों का उधार चुकाने में देरी हुई तो दोस्तों ने महिला को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। महिला ने इस बात को लेकर थाने में शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। वहीं साइबर थाने द्वारा भी इस मामले की छानबीन की गई थी।

ये भी पढ़ें: गलवान घाटी से भारतीय सेना ने किया चीन के झूठ का पर्दाफाश, ऐसे कर रही थी दुनिया को गुमराह

प्रेमनगर की रहने वाली एक महिला के मुताबिक उसने ऑनलाइन किसी से लोन लिया था जिसे चुकाने में वो कुछ दिन देर हो गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने उसके परिचितों को अश्लील मैसेज बनाकर भेजे। ये सब देख उसके परिचित उसे फोन कर करके इस बारे में पूछ रहे थे। अब महिला की तनाव की स्तिथि बन जी थी। जिसके बाद भेजे गए नंबर से उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)