गलवान घाटी से भारतीय सेना ने किया चीन के झूठ का पर्दाफाश, ऐसे कर रही थी दुनिया को गुमराह

Suraj Rana
By -
0

गलवान घाटी से भारतीय सेना ने किया चीन के झूठ का पर्दाफाश

पिछले कुछ दिनों से चीन और भारत के बीच गलवान घाटी को लेकर खूब चर्चाएं उठी हुई थी। चीनी मीडिया ने एक वीडियो के जरिए सबको बताना चाहा कि उनके सैनिकों ने गलवान घाटी अपने कब्जे में ले ली है। लेकिन नए साल के दिन भारतीय सेना द्वारा गलवान घाटी में शान से लहराये गए तिरंगे ने चीन का दुनिया को गुमराह करने वाला ये बड़ा झूठ पकड़ लिया। 

ये भी पढ़ें: हरीद्वार: आठ दिन बाद तालाब में शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

भारतीय सेना का गलवान घाटी से तिरंगा लहराने वाली फोटो शेयर करना पूरे देश के लिए गौरवान्वित पल था और ऐसा किया जाना आवश्यक भी था क्योंकि चीन दुनिया को गुमराह कर रहा था। गलवान घाटी में अत्यधिक ठंड से आजकल वहां लगातार बर्फीले मौसम से काफी फीट बर्फ जमी हुई है जबकि चीन द्वारा फैलाए गए वीडियो में हल्की बर्फ ही दिख रही थी। शक तो था ही बाकी कसर भारतीय सेना के वीर सपूतों ने नए साल के दिन तिरंगा लहराकर पूरी कर दी। वाकई चीन को उसकी इस हरकत का ये करारा जवाब था। 

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन जहर मंगवाकर युवक ने की आत्महत्या, फ्लिपकार्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)