कॉविड 19 की तीसरी लहर की आहट नजर आ चुकी है दिन ब दिन कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भारी मात्रा में उछाल देखने को मिल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में 16 जनवरी तक सार्वजनिक समारोह और रैलियों पर रोक लगा दी है। वही शादी में 50 प्रतिशत की क्षमता से लोग शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रूद्रपुर: बुल्ली बाई एप मामले में श्वेता दोषी या निर्दोष? भाई बहनों को भी भुगतनी पड़ी सजा
उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों को जिन्हें दोनों कॉविड डोज नहीं लगी हैं उन्हें 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। इस प्रकार से उत्तराखंड सरकार द्वारा कई पाबंदियां लगाई गई हैं। सभी राजनैतिक रैलियों के साथ 16 जनवरी तक सभी 12वीं तक के स्कूल भी बंद रहेंगे, उसकी जगह ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। जो कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया गया उसे आपदा प्रबंधन अधिनियम एवम महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: प्रेमनगर: देरी से उधार चुकाने पर दोस्तों ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज