अजब-गजब: यहां युवक ने फर्जीवाड़े से 8 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, नौवीं बार पकड़ा गया

Suraj Rana
By -
0
Youth got corona vaccine 8 times fraudulently

यूं तो आए दिन फर्जीवाड़े और लूट के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन पश्चिम यूरोप के देश बेल्जियम से एक अजीबो गरीब वैक्विनेशन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। बेल्जियम के एक युवक ने 8 बार कोरोना की वैक्सिन लगवाई और जब वो नौवीं बार वैक्सीन लगवाने गया तो हेल्थ वर्कर्स ने उसे पकड़ दिया। ये अजीबों गरीब मामला बेल्जियम के शॉर्लरॉय शहर से सामने आया। 

जहां पैसें लेकर एक युवक दूसरों के हिस्से की वैक्सीन खुद ही लगवा रहा था। जानकारी के हिसाब से युवक उन लोगों से पैसे लेकर खुद वैक्सीन लगवाता था जिन्हें फ्री में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए होता है। लोग उसे ऐसा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा देते थे। जिसे करने में वो 8 बार सफल रहा लेकिन नौवीं बार हेल्थ वर्कर्स ने उसे पहचान लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में युवती ने नए प्रेमी के साथ मिल पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इतनी बार वैक्सीन लगवाने के बावजूद युवक के शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ। बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जो युवक को फ्री वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए मोटा पैसा देते थे। जहां एक ओर दुनिया में कोरोना वायरस से हालात पस्त हो रखे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे फर्जीवाड़े कर लोग इसे मजाक की तरह साबित कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Worst month of the year 2021: साल 2021 में ये महीना भारत के लिए रहा सबसे मनहूस

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)