चमोली जिले से एक दहशत की खबर मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जहां चमोली के एक छोटे से गांव घुनी में एक ही परिवार में पति पत्नी समेत 5 लोगों के शव संदिग्घ हालत में मिले। पति का शव एक कमरे में रस्सी से लटका हुआ मिला वहीं पत्नी और 3 बच्चों के शव दूसरे कमरे में मिले। मौत के पीछे क्या वजह है इसका फिलहाल पता नहीं चला। घटना के बाद से तो मानो गांव में मातम पसरा हुआ है सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में स्थित घुनी गांव का मूल निवासी दिनेश लाल पीआरडी में काम करता था। दिनेश लाल उम्र 38 वर्ष का शव रस्सी से लटका मिला वहीं दिनेश की पत्नी बीरा देवी उम्र 35 वर्ष, दो पुत्र अक्षय 7 वर्ष, अरुण 8 वर्ष व पुत्री नेहा 13 वर्ष के शव दूसरे कमरे से बरामद हुए। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश का शव एक कमरे में रस्सी से लटका हुआ था और बाकी सदस्यों के शव दूसरे कमरे में पड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां युवक ने फर्जीवाड़े से 8 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, नौवीं बार पकड़ा गया
पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के लोगों के मन में संदेह है कि पहले खुद दिनेश ने अपने तीनों बच्चों और पत्नी को मारा और उसके बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लेकिन फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा। उसके बाद ही साफ हो पायेगा कि ये हत्याएं खुद दिनेश ने की हैं या किसी और की साजिश है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में युवती ने नए प्रेमी के साथ मिल पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट