कोरोना वायरस के मुकाबले भारत में 318 प्रतिशत तेज फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट

Suraj Rana
By -
0
Omicron Variant testing

पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के साथ अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। साउथ अफ्रीका से फैला ओमीक्रॉन वैरिएंट अब पूरे विश्व के साथ भारत में भी धीरे धीरे दस्तक देने लगा है। 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट का भारत में पहला मामला सामने आया था। लेकिन देखते ही देखते 20 दिनों में ही ओमिक्रॉन का संक्रमण 200 के पर पहुंच गया है। 

वहीं कोरोना वायरस के भारत में शुरुआती दौर की बात की जाए तो 200 मामले पूरे होने में 60 दिन लगे थे। जिसके बाद अब साफ हो गया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने की दर कोरोना वायरस से 318 प्रतिशत ज्यादा है। ओमिक्रॉन जहां प्रतिदिन औसतन 10.5 लोगों को संक्रमित कर रहा है वहीं शुरुआती दौर में कोरोना वायरस प्रतिदिन 3.3 प्रतिशत लोगों को संक्रमित कर रहा था। 

ये भी पढ़ें: चमोली के एक गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में मचा हड़कं

भारत में कोरोना संक्रमण का पहला केस 30 जनवरी 2020 को मिला था और 1 अप्रैल 2020 को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 200 के पार गई थी। साउथ अफ्रीका से फैला ओमिक्रॉन वायरस अब तक लगभग 100 से ज्यादा देशों में फैल गया है। अब इतनी तेजी से फैल रहे ओमीक्रॉन वैरिएंट के लिए भारत की आबादी को देख कई प्रकार की आशंकाएं जताई जा रही हैं। अभी तक की रिपोर्ट के हिसाब से भारत के कुल 16 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 65 मामले अभी तक सामने आए हैं। वहीं दिल्ली से 64 सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

ये भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां युवक ने फर्जीवाड़े से 8 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, नौवीं बार पकड़ा गया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)