दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में युवती ने नए प्रेमी के साथ मिल पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Suraj Rana
By -
0
दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में युवती ने नए प्रेमी के साथ मिल पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के गोकलपुर थाने के इलाके के पास से एक दहशत की खबर सामने आई जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिल अपने दूसरे पुराने प्रेमी को जान से मारा और फिर शव को बोरी में बांध बालकनी में छुपा दिया। पड़ोस में रहने वाले लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवती और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

पूरी जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय रोहिना और उसका पुराना आशिक 30 वर्षीय मकसूद दोनों प्रेमी थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और गांव में रहते थे। लेकिन घरवालों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था। फिर दोनों गांव छोड़कर चले गए। मकसूद की शादी हो चुकी थी। वहीं दिल्ली आकर रोहिना को इस्तियाक नामक शख्स से प्यार हुआ। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में गोकलपुरी इलाके में रहने लगे। 

ये भी पढ़ें: Worst month of the year 2021: साल 2021 में ये महीना भारत के लिए रहा सबसे मनहूस

रोहिना के पुराने आशिक मकसूद को जब इस बात का पता चला तो वो रोहिना के घर चले गया। मकसूद और रोहिना के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद मकसूद नहीं माना तो रोहिना और उसके नए प्रेमी इस्तियाक दोनों ने मकसूद का गला घोटकर उसे जान से मार दिया। जिसके बाद मकसूद के शव को उन्होंने बोरी में बांध बालकनी में छुपा लिया। लेकिन पड़ोसियों को इस बात की भनक हुई तो पुलिस को सूचित किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के उदय प्रताप सिंह बर्तवाल ने नेशनल ओपन एमएमए चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जमाई अपनी धाक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)