बदमाश की इस मजेदार लूट को सुन हंसी नहीं रोक पाओगे आप

Suraj Rana
By -
0


दिल्ली के मयूर विहार से एक मजेदार लूट का मामला सामने आया। बदमाश की इस लूट को सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। पूरे मामले के हिसाब रात को 11 बजे से मयूर विहार के एक फाइव स्टार से डिनर करके एक कारोबारी मेट्रो स्टेशन के लिए पैदल जा रहा था। तभी अचानक एक बदमाश ने कारोबारी को पीछे से पकड़ा और चाकू दिखाते हुए कारोबारी को को उसके पास है वो सब देने को कहा। 

चोरी का विरोध कर रहे कारोबारी को बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी पूरे तरीके से दर गया। बदमाश ने कारोबारी से कह कि जो कुछ उसके पास है वो सड़क पर फेंक दे। दर के मारे कारोबारी ने वही किया l। कारोबारी के जेब में चार हजार रुपए थेवा उसने बदमाश के इशारे पर सड़क पर फेंक दिए। 

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस रैंकिंग: सुशासन सर्वे के मुताबिक इन क्षेत्रों में पिछड़ा उत्तराखंड, पिछले साल के मुकाबले एक पायदान खिसका

बदमाश को लूटने के बाद एहसास हुआ कि कारोबारी से उसने सारे पैसे लूट दिए अब वो अपने घर कैसे जाएगा। बदमाश ने दया दिखाते हुए 40 रुपए कारोबारी को किराए के लिए दिए ताकि वो अपने घर जा सके। और बाकी पैसे लेकर बदमाश फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी डा. रमेश कुमार आंध्र प्रदेश के निवासी हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कोपरेट के सदस्य हैं। वे खुद का कारोबार भी चलाते हैं। कारोबार के सिलसिले से वे दिल्ली आए हुए थे।

ये भी पढ़ें: चंपावत जिले में भोजनमाता को लेकर चल रहा जातिवाद विवाद को आखिरकार सुलझा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)