सीमावर्ती क्षेत्रों में बीआरओ के जवानों की कड़ी मेहनत को सलाम, रक्षा मंत्री ने दी सरहाहना

Suraj Rana
By -
0

Border road organization (BRO)

चमोली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविंद बीआरओ द्वारा बनाए गए 24 पुल और 3 सड़कों का लोकार्पण कुल 4 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में किया। जिनमें से तीन पूल उत्तराखंड में शामिल हैं। तवाघाट व घतीया बगड़ को जोड़ने वाला घस्कू पुल, गौरी गाढ़ पूल जो कि जौलजीबी और मुनस्यारी को जोड़ता है और बदामगढ़ पूल जो कि सेमली ग्वालदम को जोड़ता है इनका उद्घाटन उत्तराखंड में हुआ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ की तारीफ करते हुए और बधाई देते हुए कहा कि बीआरओ द्वारा निर्मित इन सड़कों और पुलों ने लंबे रास्तों की दूरियां बहुत कम कर दी हैं। यानी सीमा से गुजरने वाले लोगों को सफर में आसानी होगी। बीआरओ का योगदान इसमें महत्वपूर्ण रहा है। सड़क, टनल, पूल व बुनियादी ढांचों के निर्माण में बीआरओ का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस रैंकिंग: सुशासन सर्वे के मुताबिक इन क्षेत्रों में पिछड़ा उत्तराखंड, पिछले साल के मुकाबले एक पायदान खिसका

बीआरओ की लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प ऐसी है कि जीरो से नीचे तापमान और अधिक ऊंचाई पर पूल निर्माण की चुनीतियों को उन्होंने पार किया। सीमाओं को जोड़ने वाली सड़कें न केवल आगमन के लिए बल्कि देश के विकास में भी अहम योगदान निभाती हैं। पूरे देश को मजबूत और देश के विकास में ये पूल और सड़कें अपना अहम योगदान देते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के 75 जगहों पर बीआरओ कैफे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर स्थापित किए गए थे। बीआरओ द्वारा देश के प्रति किए गए ये कार्य सराहनीय हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)