पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से एक दुखद दुर्घटना सामने आई जहां बेटा अपने पिता को कार चलाना सीखा रहा था और अचानक कार अनियंत्रित होकर 15 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जानकारी के हिसाब से 18 वर्षीय लकी अपने पिता मंगल सिंह को रोजाना की तरह जीआईसी ग्राउंड हेलीपैड मुनस्यारी में कार चलाना सीखा रहा था।
ये भी पढ़ें: सेना के जवान ने जीसीओ के सूबेदार की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार।
जिस दौरान उसने अचानक कार से अपना नियंत्रण पूरे तरीके से को दिया और कार दीवार से टकराकर 15 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पिता और पुत्र दोनों की स्तिथि गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल में इलाज के बाद पिता और पुत्र को पिथौरागढ़ चिकिस्तालय भेजा गया। डॉक्टर ने पूरे चेकअप के बात बताया कि डरने वाली कोई बात नहीं है दोनों खतरे से बाहर हैं बस अंदरूनी चोट के कारण थोड़ी दिक्कत होगी।
ये भी पढ़ें: किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में हसने रोने पर लगाया सख्त प्रतिबंध, मिलेगी कड़ी सजा।