सेना के जवान ने जीसीओ के सूबेदार की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार।

Suraj Rana
By -
0
Army jawan shot and killed the Subedar of GCO

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई जहां सेना के एक जवान ने सूबेदार की गोली मार बेरहम हत्या कर दी। जानकारी के हिसाब से लक्ष्मी नारायण नामक जवान ने जीसीओ के सूबेदार जसवीर सिंह से किस बात से बहस के बाद गोली मारकर हत्या की। लक्ष्मी नारायण भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्तिथ बालाकोट सेक्टर में तैनात थे।

ये भी पढ़ें: किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में हसने रोने पर लगाया सख्त प्रतिबंध, मिलेगी कड़ी सजा।

गुरुवार को किसी बात को लेकर जसवीर सिंह जो कि जीसीओ के सूबेदार हैं उनके साथ बहस हो गई जिससे गुस्से में जवान लक्ष्मी नारायण ने अपना आपा खो दिया और सूबेदार को गोली मार हत्या कर दी। जवान गोली मारकर भागने लगा तो मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने लक्ष्मी नारायण को पकड़ नजदीकी पुलिस थाने में ले गए। मृतक सुबेदार जसवीर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस द्वारा इस मामले की जांच अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें: प्यार में दिखा पागलपन, गले मिले किस किया सिगरेट पी और फिर प्रेमिका ने प्रेमी को मारी गोली

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)