किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में हसने रोने पर लगाया सख्त प्रतिबंध, मिलेगी कड़ी सजा

Suraj Rana
By -
0
Kim Jong Un imposes strict ban on laughing and crying in North Korea

उत्तर कोरिया अजीबो गरीब नियमों के लिए विश्वप्रसिद्ध है। किम जोंग उन (Kim Jong Un) वहां के तानाशाह नेता हैं जिनके दम पर पूरा उत्तर कोरिया चलता है। जैसा किम जोंग उन (Kim Jong Un) कहेंगे वैसा उनके आदेश से जनता को करना पढ़ता है। ऐसे में किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने उत्तर कोरिया के नागरिकों पर हंसने, रोने, शराब पीने और किराने की दुकान पर खरीददारी के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिया। 

हालांकि ये प्रतिबंध 11 दिनों तक लागू रहेगा। प्रतिबंध लगाने के पीछे का कारण यह है कि किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की दसवीं बरसी मनाएंगे। 10 वीं बरसी की शौक अवधि 11 दिनों की है जिस वजह से ये सख्त नियम किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने लागू किए हैं। अगर शौक की अवधि के दौरान कोई नागरिक हंसते हुए या शराब पीते हुए नजर आता है तो उसे एक अपराधी के रूप में गिरफ्तार किया जाता है। 

ये भी पढ़ें: प्यार में दिखा पागलपन, गले मिले किस किया सिगरेट पी और फिर प्रेमिका ने प्रेमी को मारी गोली।

वहीं अगर शौक की अवधि के दौरान किसी के परिवार में कोई मर गया तो परिवार वाले जोर से रो भी नहीं सकते और शव का अंतिम संस्कार भी 11 दिनों की शौक की अवधि पूरा होने के बाद होगा। शौक अवधि के 11 दिनों नागरिक किसी का भी जन्मदिन नहीं मना सकते। किम जोंग इल (Kim Jong IL) की मृत्यु 2011 में हार्ट अटैक के कारण हुई थी। उन्होंने 1994 से 2011 तक 17 सालों तक उत्तर कोरिया पर शासन किया। उनके बाद से 2011 से किम जोंग उन (Kim Jong Un) उत्तर कोरिया की सत्ता पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की मांग में केंद्र सरकार ने भरी हामी, ये होंगे लाभ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)