प्यार में दिखा पागलपन, गले मिले किस किया सिगरेट पी और फिर प्रेमिका ने प्रेमी को मारी गोली

Suraj Rana
By -
0
Girlfriend shot boyfriend due to increasing distance in relationship

पश्चिम बंगालके पूर्व बर्धमान जिले से एक खौफनाक वाक्या सामने आया जहां महिला ने प्रेमी के उसके साथ दूरी बढ़ाने को लेकर प्रेमी को गोली मार दी। एक 22 साल की महिला पर अपने 22 साल के प्रेमी को गोली मारने की खबर सामने आई तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाई शुरु की। जानकारी के हिसाब से पिछले 4 सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे। 

पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले प्रेमी को किस किया फिर दोनों ने साथ में सिगरेट पी जिसके बाद अचानक से युवती ने पिस्तौल निकाल युवक पर फायर किया। वो तो युवक की किस्मत अच्छी थी जो उसकी प्रेमिका द्वारा चलाई गई गोली उसके पेट से छू कर निकल गई और युवक बाल बाल बच गया। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी प्रेमिका ने उसे गांव के पास एक स्थानीय सर्कस ग्राउंड पर मिलने बुलाया। 

बहुत समय बाद युवक और युवती मिल रहे थे। मिलते ही युवती ने युवक को गले लगाया किस किया, सिगरेट पी और फिर अचानक से गोली मारी। पुलिस ने महिला को गिरफ्त में ले लिया। प्रेमी और प्रेमिका से पुलिस द्वारा जांच से पता चला कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच में लगातार दूरियां बढ़ रही थी। प्रेमिका के मुताबिक युवक उससे दूरी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था जिससे उसने ये बड़ा कदम उठाया।

ये भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की मांग में केंद्र सरकार ने भरी हामी, ये होंगे लाभ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)