उत्तराखंड में लगातार ठगी के रोज नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया जहां जमीन बेचने के नाम पर दंपति और उसके अन्य तीन साथीयों ने एक व्यक्ति से 60 लाख रुपए ठगे।
जीएमएस रोड़ के निवासी हितेश अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि संजीव मालिक उनकी पत्नी पूजा मालिक और जितेंद्र चौधरी के साथ 14 जुलाई 2021 को धोरनखास बीमा बिहार में स्तिथ जमीन का सौदा 60 लाख रूपए में हुआ था।
ये भी पढ़ें: मुनस्यारी में पिता को कार चलाना सिखाते वक्त कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
हितेश अरोड़ा ने पूरी धनराशि देने के बाद उनको जमीन के कागज नहीं मिले। जमीन के कागज न देने पर हितेश ने पैसे वापस मांगे तो वहां से धमकियां आनी शुरू हो गई। नेहरू कॉलोनी के इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सेना के जवान ने जीसीओ के सूबेदार की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार।