रुद्रप्रयाग के लाल उदय प्रताप सिंह बर्तवाल (Uday Pratap Singh Bartwal) ने बेंगुलुरू में आयोजित हुई नेशनल ओपन एमएमए चैंपियनशिप बेंगलुरु (Open MMA Championship Bengluru) में गोल्ड मेडल जीत पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया। मिक्सड मार्शल आर्ट्स फाइट(MMA) एक नया उभरता खेल है जो शारीरिक और मानसिक रूप से खेला जाता है। तेज दांव पेंच के साथ ही आपकी मानसिक शक्ति तीव्र होनी चाहिए।
उदय प्रताप सिंह बर्तवाल (Uday Pratap Singh Bartwal) ने अपने मजबूत दांव पेंच और मानसिक क्षमता के प्रदर्शन से सीनियर मिडिल वेट डिवीजन में हैदराबाद, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के धाकड़ खिलाड़ियों को मात देते हुए नेशनल ओपन एमएमए चैंपियनशिप बेंगलुरु (Open MMA Championship Bengluru) में स्वर्ण पदक हासिल किया।
ये भी पढ़ें: गौरवान्वित: गढ़वाली फिल्मों के मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई को मिलेगी डी-लिट की उपाधि का सम्मान
उदय प्रताप सिंह बर्तवाल (Uday Pratap Singh Bartwal) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कुमोली मालकोटी गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता का नाम गंभीर सिंह बर्तवाल और माता का नाम लीला बर्तवाल है। उदय ने अपनी 6 तक की प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग शिशु मंदिर से की जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे भोपाल चले गए जहां से उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखा।
वहां से 12वीं उत्तीर्ण कर वे वापस अपने गांव लौटे और मार्शल आर्ट्स में करियर बनाने के लिए देहरादून में स्तिथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लिया। उदय प्रताप सिंह बर्तवाल (Uday Pratap Singh Bartwal) की मेहनत और लगन से आज वे पूरे देश में प्रदेश और अपने छोटे से गांव का नाम रोशन कर रहे हैं उम्मीद है इसी प्रकार मेहनत से वे एक दिन विश्व प्रसिद्ध होंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सूखे प्राकृतिक जलस्रोत, भारी मात्रा में आई गिरावट, जिम्मेदार कौन?