कहते हैं किसी भी लड़की का घर से बाहर अकेले सफर करना कभी भी सुरक्षित नहीं होता और इसे खुद हमारे आस पास भटक रहे समाज में लड़कियों को बुरी नजर से देखने वाले खुद ही साबित कर देते हैं। ऐसे में एक मामला सामने आया जहां रात को रोडवेज में सफर कर रही एक युवती को अकेला देख रोडवेज के बस कंडक्टर ने युवती से छेड़छाड़ की।
युवती के चेतावनी देने के बाद भी वो नहीं माना तो युवती ने शोर मचाना शुरू किया। बस में बैठे यात्रियों ने कंडक्टर का विरोध किया। युवती ने तुरंत महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता को नेहरू कॉलोनी थाना बुलाया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक युवती चंपावत में एक बैंक में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें: ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में रोपवे निर्माण से होगी अब यात्रा आसान, सामने आई पूरी परियोजना
जब युवती हरिद्वार से बस में बैठी तो वो अकेली सीट पर बैठी थी। ऐसे में मौका देख कंडक्टर ने अपनी सीट छोड़ युवती के बगल में बैठ गया। रात में युवती को नींद पड़ी तो कंडक्टर युवती के शरीर को छू रहा था। ऐसे में महिला को महसूस हुआ तो वो अपनी सीट से खड़ी होकर चिल्लाने लगी। ऐसे में अन्य यात्रियों ने महिला की ओर से कंडक्टर का विरोध किया तो वो चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गया और युवती दुष्कर्म का शिकार होने से बच गई।
ये भी पढ़ें: देहरादून: जमीन बेचने के नाम पर ठगे 60 लाख रूपए