देवभूमि की बेटियाँ हमेशा से ही उत्तराखंड राज्य का नाम हर क्षेत्र में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से ऊंचा करती हैं। हर क्षेत्र में देवभूमि की बेटियों की कामयाबी से देवभूमि उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस होता है। इनको देख आज के युवा आगे की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। ऐसे में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने वाली देवभूमि की बेटी मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) बन चुकी हैं।
आप जानकर गौरवान्वित होंगे की चंपावत की मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) अब वायुसेना में लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए सक्षम हैं। मनीषा अधिकारी की इस बड़ी तरक्की से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा उत्तराखंड गर्व महसूस करेगा। मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) नेपाल की सीमा से सटे चामा गुरेली गांव चम्पावत की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: रोडवेज बस कंडक्टर ने की युवती से छेड़छाड़, शर्मसार हुआ उत्तराखंड परिवहन
अभी मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) का चयन वायु सेना के लिए हो चुका है और पूरी ट्रेनिंग के बाद मनीषा को वायुसेना में लड़ाकू विमान उड़ाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) भी आम लडकियों की तरह पहाड़ी गांव में रहती थी। उनका पालन पोषण भी सामान्य तरीके से हुआ है। भले ही कम संसाधन होने की वजह से पहाड़ों के युवा आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन सपनों को पाने की जिद मनीषा अधिकारी जैसी हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
मनीषा के पिता सीआरपीएफ के जवान रह चुके हैं जिसके कारण मनीषा को भी सेना में भर्ती होने का जज्बा मिला और वे आज इस बड़े मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुई। मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) को भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। बाकी युवाओं को भी मनीषा अधिकारी (Manisha Adhikari) की तरह मेहनत कर अपने सपनों को पाने की जी जान कोशिश करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में रोपवे निर्माण से होगी अब यात्रा आसान, सामने आई पूरी परियोजना