पंजाब: पंजाब के तरनतारन जिले के एक इलाके से दिल को दहलाने वाली घटना के मामले का पूरा खुलासा हो गया। 5 दिसंबर को जिले के एक इलाके में रेत में दफनाई एक बच्ची का शव मिला था जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी। पहले बच्ची की मां ने ही बेटी के लापता होने की खबर पुलिस को दी थी लेकिन बाद में पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर पता लगा की मां ने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर बच्ची को रेत में दफन कर बेरहम मौत दी थी।
तरनतारन के गोइंदवाल साहिब से ये हत्या का मामला सामने आया है जहां मात्र 6 साल की बच्ची को हत्या की गुत्थी को पुलिस द्वारा सुलझाया गया। पुलिस के द्वारा की गई जांच के बाद सामने आया कि बच्ची की मां संदीप कौर का उसके प्रेमी का साथ चक्कर चल रहा था जिसके बीच में 6 साल की मासूम बच्ची रोड़ा बनी हुई थी। जिसके कारण मां ने ही प्रेमी और बहन के साथ मिल मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार डाला।
ये भी पढ़ें: चंपावत में महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, जांच के बाद पति पर मुकदमा दर्ज
जिसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस को बच्ची की गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई। लगातार जांच के बाद 5 दिसंबर को पुलिस को मासूम बच्ची का शव रेत के ढेर से मिला। जिसके बाद सबकी फोन कॉल रिकॉर्डिंग और फोन कॉल डिटेल खंगाली गई। जिसके बाद बच्ची की मां और प्रेमी को हिरासत में लिया गया। जांच के बाद पता चला कि संदीप कौर के संबंध उसके प्रेमी से थे। वो अपने पति से दूर रहकर रात को प्रेमी को घर बुलाती थी। बच्ची भी अपनी मां के साथ रहती जिस वजह से वो अपनी मां के संबंध को जान गई थी। दोनों ने बच्ची को मारने की साजिश की ओर बेरहमी से बच्ची की मार दफन कर दिया। पुलिस अभी भी सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।