आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज सीरीज के पहले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त जीत के साथ शुरुआत की। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 147 रनों पर समेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रविस हेड के शानदार शतक के दम पर 425 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में 278 रनों का पीछा करने और ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में बड़ा लक्ष्य देने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 297 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का ही लक्ष्य दे सकी।
जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 1 विकेट खोकर 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। एशेज सीरीज की शुरुआत 9 विकेट की दमदार जीत के साथ की है। आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अपने पहले अंतराष्ट्रीय मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। लगातार फ्लॉप और विवादों के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर टीम पैन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। जिसके बाद टीम पैन की जगह एलेक्स कैरी को चयनकर्ताओं ने एक मौके के तौर पर चुना।
जिसे दोनों हाथों से भुनाते हुए एलेक्स कैरी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने (most catches by a wicketkeeper on debue)। एलेक्स कैरी ने मैच में 8 कैच पकड़े जो की किसी भी विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं। मैच में 8वां कैच पकड़ने के साथ ही एलेक्स कैरी ने ये बड़ा कीर्तिमान रचा।
इससे पहले ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के ब्रायन ताबेर, इंग्लैंड के एलेन नाट, श्रीलंका के डुनिसिंगे, इंग्लैंड के क्रिस रीड और आस्ट्रेलिया के पीटर नेविल और भारत के ऋषभ पैंट ने 7-7 कैच पकड़ अपने नाम किया हुआ था। अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर (most catches by a wicketkeeper on debue) एलेक्स कैरी हैं।
ये भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश ने बना ली सुसाइड मशीन (Suicide Machine), देखिए कितनी देर में संभव है मौत