यहां शख्स ने मास्क की जगह पहन दिया लेडीज अंडरवियर, लगा सख्त प्रतिबंध

Suraj Rana
By -
0
man wore ladies underwear instead of mask

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में अभी भी बना हुआ है वहीं नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के लगातार बढ़ते प्रकोप से खतरा बना हुआ है। जब जब लगता है कि अब सब कुछ पहले जैसा होने वाला है कोरोना वायरस फिर से अपनी दस्तक देने लगता है। ऐसे में कोविड 19 के नियमों का सख्त पालन करना ही एकमात्र बचाव है लेकिन फिर भी कई लोग नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे और लगातार लापरवाही से वायरस की चपेट में आ रहे हैं। 

ऐसी ही एक लापरवाही का मामला सामने आया जहां एक शख्स ने फ्लाइट में मास्क की जगह लेडीज अंडरवियर का से चेहरा ढक दिया। ये घटना अमेरिका में एक फ्लाइट में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा का रहने वाला एडम जेने नामक एक शख्स यूनाइटेड एयरलाइन की फ्लाइट से वाशिंगटन जा रहा था। वो बिना मास्क के ही फ्लाइट में चढ़ गया वो अपनी सीट पर बैठा ही था की अचानक चेकिंग शुरू होने लगी। 

जिसके बाद मादक न होने की वजह से उसने अपनी पार्टनर का अंडरवियर लिया और उससे मुंह ढक दिया। अधिकारियों ने शख्स को समझाया कि मास्क न पहनना और मास्क की अंडरवियर पहनना नियमों के सख्त खिलाफ है। लेकिन शख्स बहस करने लगा और नहीं माना। ऐसे में अधिकारियों ने शख्स के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया और उसे फ्लाइट से उतार दिया। और आगे से शख्स के उस फ्लाइट में बैठने पर भी रोक लगा दी।

ये भी पढ़ें: मसूरी: पति पत्नी के बीच बहस के बाद पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाल लगा दी आग



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)