मसूरी: पति पत्नी के बीच बहस के बाद पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाल लगा दी आग

Suraj Rana
By -
0

Husband sets fire to wife by sprinkling petrol

मसूरी: मसूरी के किंक्रेग से एक खौफनाक वाक्या सामने आया जहां पति पत्नी के बीच मात्र बहस होने के बाद ही पर ही पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी जिससे पत्नी के पूरे शरीर ने आग पकड़ ली और वो बुरे तरीके से झुलस गई। 

बेटे की लिखाई रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने दरिंदे पति को गिरफ्त में लिया और कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। पूरी जानकारी की मानें तो शुक्रवार को मसूरी के तड़के नगरपालिका किंक्रेग इलाके में रहने वाले पति पत्नी वीरेंद्र कोहली और सुशीला देवी के बीच अनबन के बाद वीरेंद्र कोहली ने पत्नी सुशीला देवी के ऊपर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। 

ये भी पढ़ें: अगले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में शीतलहर का येलो अलर्ट, पड़ेगी अत्यधिक ठंड

जिसके बाद आस पास से बचाव के कारण सुशीला देवी की जान बचाई गई लेकिन उनका शरीर बुरे तरीके से झुलस गया। उनके बेटे शिवम कोहली ने पिता के खिलाफ नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी विरेंद्र कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया। 

ये भी पढ़ें: देहरादून: जमीन बेचने के नाम पर ठगे 60 लाख रूपए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)