पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से शानदार जीत के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत की थी। दौरे पर भारत को कुल 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने है। टेस्ट के लिए पहले ही भारतीय टीम का एलान 8 दिसंबर को किया गया था। ऐसे में 19 जनवरी 2022 को पहला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा।
शुक्रवार की शाम को वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया गया। चयन के बाद साफ हो गया कि टेस्ट सीरीज के बाद अब रोहित शर्मा वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को वनडे और टी 20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं टेस्ट में रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम के चयन से ठीक पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और पहले केवल टेस्ट सीरीज के लिए बाहर थे।
ये भी पढ़ें: भारत के साथ हार के बाद साउथ अफ्रीका के 29 वर्षीय इस दिग्गज ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
अब शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद साफ हो गया कि रोहित अभी चोट से नहीं उभरे हैं। उनकी जगह अब केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले रोहित के चोटिल होने बाद केएल राहुल को ही रोहित की जगह टेस्ट में उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। अब भारत को 19, 21 और 23 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसमे कप्तान केएल राहुल होंगे।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सु्र्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज