भारत के साथ हार के बाद साउथ अफ्रीका के 29 वर्षीय इस दिग्गज ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

Suraj Rana
By -
0

क्विंटन डी कॉक के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। लेकिन साउथ अफ्रीका फैंस के लिए मैच हारने के साथ एक बुरी खबर तब मिली जब मैच के तुरंत बाद क्विंटन डि कॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। 29 वर्षीय क्विंटन डि कॉक के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना सबको चौकाने वाला है। 

क्विंटन डि कॉक एक होनहार बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डि कॉक के टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा ट्वीट कर जानकारी दी। क्विंटन डि कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं और 3300 रन बनाए हैं। जिनमें 6 शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास लेने की घोषणा

वहीं 54 मैचों में विकेट के पीछे 221 कैच और 11 स्टंपिंग के साथ कुल 232 शिकार किए। क्विंटन डि कॉक ने फरवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था और मात्र 7 साल के टेस्ट कैरियर को उनका अलविदा कहना वाकई दुखद है। क्विंटन डि कॉक अब साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी 20 खेलते नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)