बड़ी खबर: भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ हादसे का शिकार

Suraj Rana
By -
0

Fighter Aircraft MIG-21 Crash

राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई जहां शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 बुरे तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के हिसाब से अभी पायलट की खोजबीन जारी है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पता लगाने की लगातार कोशिशें जारी हैं। 

ये पहला मौका नहीं है जब मिग 21 विमान हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले भी कई बार जैसे अगस्त 2021 में मिग 21 राजस्थान के बाडमेक में, मार्च 2021 में ग्वालियर एयरबेस में वहीं साल 2019 में महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद मिग 21 के क्रैश होने से पूरा गांव तबाह हो गया था। फिलहाल हाल में हुए लड़ाकू विमान मिग 21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने में टीमें जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मुकाबले भारत में 318 प्रतिशत तेज फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)