शर्मनाक: प्रशासन की हद, कोटद्वार के चौबट्टाखाल एकेश्वर विकासखंड में सड़क न होने की वजह से फंसी बुजुर्ग की जान

Suraj Rana
By -
0

Chobattakhal Ekeshwar kotdwara

कोटद्वार: कोटद्वार के विधानसभा चौबट्टाखाल के एकेश्वर विकासखंड के एक गांव ढंगसोली अभी भी सड़क के लिए जूझ रहा है। गांव में अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। गांव से 2 किमी दूर चढ़ाई के बाद मुख्य मार्ग आता है जिसे ग्रामीणों को पैदल चलकर पर करना पढ़ता है। 2 किमी चढ़ाई का पैदल मार्ग होना बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए एक चेतावनी बनी हुई है। 

ऐसा ही हाल में देखने को मिला जहां ग्राम ढंगसोली के एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला गौरा देवी की अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। सड़क दूर, चढ़ाई वाला मार्ग और कोई पर्याप्त साधन न होने की वजह से नेपाली मजदूरों और गांव के युवाओं की मदद से डंडों पर बांधकर किसी प्रकार से बुजुर्ग महिला को मुख्य सड़क तक पहुंचाया जा सका। 

ये भी पढ़ें: सोमवार की शाम को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में सामने आई ये बड़ी लापरवाही

पूछताछ में गांव के पूर्व प्रधान प्रशांत पाथरी ने कहा कि उन्होंने बहुत बार सरकार से गांव में सड़क मार्ग के लिए गुहार लगाई पर सरकार अभी तक उन्हें अनदेखा करती आ रही है। उन्होंने बताया इस प्रकार की परेशानियों का सामना उन्हें कई बार करना पड़ता है। 

उन्होंने बताया की 4 साल पहले उनके बड़े भाई सड़क मार्ग न होने की वजह से पहाड़ी से गिर गए थे। गांव में सड़क की सुविधा न होने की वजह से सड़क मार्ग दूर है उनके शरीर अधिक रक्त बहने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार का हाल अभी भी उत्तराखंड के कई गांवों में बना हुआ है जिससे लोगों को इस प्रकार की बड़ी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं।

ये भी पढ़ें: खौफनाक: 5 साल के मासूम बच्चे को दादा के घर जाने पर सौतेले पिता ने उतारा मौत के घाट



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)