सोमवार की शाम को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकियों ने जमकर हमला बोला। जिसमें 3 जवान शहीद हुए और 12 जवान घायल हो गए। लेकिन इसके पीछे खुद की लापरवाही के कारण सामने आराहे हैं। दरअसल जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते खुफिया एजेंसियों ने कई बार सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की सूचना दी थी और इसके बाद घाटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को एस ओ पी साझा की थी।
इतनी सारी जानकारी के बावजूद सुरक्षाबलों को बुलेटप्रूफ बसों में भेजा गया। जो की इस हमले की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। जिसके बाद सोमवार की शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की बसों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। वहीं आज सुबह एक और घायल जवान शहीद हो गया।
खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी बड़ी तो नहीं थी लेकिन इतनी काफी थी की इस हमले को काफी हद तक कम किया जा सकता था। जब श्रीनगर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल की बसें श्रीनगर के बाहरी इलाके से गुजर रही थी तो आतंकवादियों ने मौका देख अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: खौफनाक: 5 साल के मासूम बच्चे को दादा के घर जाने पर सौतेले पिता ने उतारा मौत के घाट