फ्री फायर और पबजी के चक्कर में भाई को मार डाला, जान लेने केे बाद परिवार से पैसों की मांग भी की

Suraj Rana
By -
0
brother killed in free fire and pubg affair

आज के दौर में भारत में पबजी और फ्री फायर जैसे गेमों का ट्रेंड चला हुआ है। इन गेमों के चक्कर में कई बच्चे बड़े कदम उठा देते हैं, जैंसे कि कोई बैंक अकाउंट खाली करवा देता है कोई आत्महत्या तक का बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन इस बार पैसे लुटाने और आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला सामने आया जहां फ्री फायर और पबजी गेम के चक्कर में एक नाबालिग लड़के ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। 

हत्या के बाद उसने भाई के शव को दफन कर दिया। वो यहीं नहीं थमा और हत्या के बाद नकली आईडी बनाकर उसने नाबालिग मृतक के माता पिता से पैसों की मांग भी की। जानकारी के हिसाब से राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं के थाना में 12 साल के नाबालिग बच्चे के 5 दिन से लापता होने की रिर्पोट परिजनों ने दर्ज करवाई। पुलिस ने खोज जारी की की तो बच्चे का शव पास ही एक नाले में मिला। 

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: प्रशासन की हद, कोटद्वार के चौबट्टाखाल एकेश्वर विकासखंड में सड़क न होने की वजह से फंसी बुजुर्ग की जान

ये देख पूरा गांव सुन्न सा पड़ गया। बाद में कड़ी पूछताछ से हत्यारा उसका चचेरा भाई ही निकला कि उसने फ्री फायर और पबजी गेम के चक्कर में चचेरे भाई का खून कर दिया। जिसके बाद उसने शव को नाले के पास दफन किया। सबको गुमराह करने के लिए उसने मृतक के फोन से एक फर्जी आईडी बनाकर मृतक के परिजनों से पैसों की मांग की। साइबर एक्सपर्ट द्वारा इस बात का पूरा खुलासा किया गया जिससे पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया।

ये भी पढ़ें: खौफनाक: 5 साल के मासूम बच्चे को दादा के घर जाने पर सौतेले पिता ने उतारा मौत के घाट 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)