CDS Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत की सेवाओं के दीवाने थे कश्मीर वासी, स्थानीय लोगों की हर परेशानी में रहते थे साथ खड़े

Suraj Rana
By -
0
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने उत्तरी कश्मीर को 10 सालों तक अपनी अनुभवी सेवाएं प्रदान की, जिसके लिए वहां के स्थानीय लोग उन्हें हमेशा याद करते थे। वहां के लोगों का कहना है कि बिपिन रावत (Bipin Rawat) हमेशा लोगों की परेशानी सुनते थे और परेशानियों का समाधान निकाल लोगों के साथ उनकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे। 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) जी का कश्मीर और वहां के स्थानीय लोगों के साथ बहुत अच्छा नाता रहा है। अपने जीवन में उनके द्वारा भारत को दी हुई सेवाओं के दौरान काफी समय उन्होंने कश्मीर को दिया है। उन्होंने कश्मीर में एक ब्रिगेड और इंफेंट्री की भी कमान संभाली थी। जिस प्रकार की सेवाएं बिपिन रावत (Bipin Rawat) द्वारा दी जाती थी और जिस प्रकार का उनका व्यवहार था उसके लिए हमेशा कश्मीर के लोग उन्हें याद करते हैं और करते रहेंगे।


 उत्तरी कश्मीर के स्थानीय निवासी साकिब ने उनकी तारीफ में बताया कि बिपिन रावत (Bipin Rawat) जी वहां के लोगों के साथ मिल जुलकर परिवार की तरह रहते थे। कोई भी परेशानी आने पर लोग बिपिन रावत (Bipin Rawat) को ही याद किया करते थे। हाल ही में जब बिपिन रावत (Bipin Rawat) जी दिल्ली में कार्यरत थे तो वहां के लोगों ने बताया कि उनका दिल और लगाव आज भी यहां के लोगों के लिए उतना ही होगा। इसलिए वहां के लोगों ने उनका नम्बर आज भी रखा हुआ था ताकि वे उनका हाल चाल जान सके। सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में 16 दिसंबर 1978 में भर्ती हो गए थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)