आपको बता दें भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में 2017 चैंपियन ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल, पहली बार आयोजित टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और हाल ही में हुए टी 20 विश्वकप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। यही कारण था कि लगातार सीरीज जीतने और भारतीय टीम के प्रदर्शन में निखार लाने के बावजूद कोहली को फैंस द्वारा आलोचनाएं झेलनी पड़ी। इस लिहाज से अब 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप नजदीक है जिस पर भारत की पूरी नजरें होंगी।
बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने बुधवार को हुई बैठक में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन किया। और बड़ी घोषणा करते हुए रोहित शर्मा को T20 के साथ ही अब वन डे क्रिकेट में भी कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया। जबकि अब विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल विराट कोहली ही कप्तानी करते रहेंगे। वहीं एक और बड़ा निर्णय लेते हुए बीसीसीआई ने अजिंक्या रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में उप कप्तानी से हटा रोहित शर्मा को उप कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया।