दुखद: तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में MI-17V हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से सीडीएस विपिन रावत जी का निधन

Suraj Rana
By -
0
तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में सेना के एमआई-17VS हेलिकॉप्टर के क्रैश होने पर उसमें सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत (Bipin Rawat) जी के निधन का दुखद समाचार की सूचना मिली। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद बिपिन रावत (Bipin Rawat)  की हालत नाजुक थी और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका भी मौजूद थी जिनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। 

जबकि कुछ सीनियर ऑफिसर भी हेलीकॉप्टर में थे। बिपिन रावत (Bipin Rawat)  उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग हेलीकॉप्टर में मौजूद थे जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के सपूत सीडीएस श्री बिपिन रावत (Bipin Rawat)  जी भावी पीढ़ी और सेना के सभी जवानों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)