दुखद: नागालैंड में आतंकवादियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और वीर जवान शहीद,

Suraj Rana
By -
0

दुखद: जय हिंद ! मां भारती की रक्षा के खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में पैराशूट रेजिमेंट की 21 वीं बटालियन के पैराटूपर जवान गौतम लाल (Gautam Lal) जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जानकारी मिली है कि टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी गौतम लाल जो कि भारतीय सेना में पैराशूट रेजीमेंट के 21वीं बटालियन में थे, शहीद हो गए।

नागालैंड में तैनात आतंकियों से मुठभेड़ हुई तो गौतम लाल (Gautam Lal) के शहीद होने का दुखद समाचार पता चला। इस आतंकी हमले में गौतम लाल के अलावा 10 नागरिकों की भी मौत हुई, और गौतम लाल के रूप में भारत माता का सपूत शहीद हो गया। गौतम लाल (Gautam Lal) के इस अदम्य साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ पूरी भारतीय सेना गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

जैसे ही गौतम लाल (Gautam Lal) के शहीद होने की खबर परिवार वालों को मिली तो पूरा परिवार और गांव शौक में डूब गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। भले ही गौतम लाल जी देश की रक्षा हेतु शहीद हो गए हों लेकिन उनके दिए हुए इस सर्वोच्च बलिदान को पूरा भारत देश हमेशा याद रखेगा। जय हिन्द, जय भारत।🇮🇳

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मरीज बनकर उपचार के लिए गए, दिनदहाड़े लूट डाले ढाई लाख और एक सोने चैन


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)