दुखद: देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

Suraj Rana
By -
0

ट्रेन हादसे में दो युवकों की मौत

रुद्रपुर:
 ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से एक दर्दनाक दास्तां सामने आई। देहरादून से काठगोदाम को जा रही ट्रेन की चपेट में अल्मोड़ा के दो युवक आ गए और उनकी मौत हो गई। ये घटना रुद्रपुर के शांति बिहार के पास हुई बताई जा रही है। हादसा शुक्रवार की रात को हुआ बताया जा रहा है। युवकों की पहचान है कि एक युवक रुद्रपुर में तैनात महिला कांस्टेबल का भाई था और एक उसका साथी था।

जानकारी के मुताबिक जब देर रात को दोनों युवक शांति बिहार के रेलवे ट्रेक से गुजर रहे थे जो कि काठगोदाम और देहरादून रेलवे स्टेशन को जोड़ती है, तो वे देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गई। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मृतक युवक की बहन महिला कांस्टेबल लक्ष्मी भी थी, लक्ष्मी ने दोनों युवक में से एक युवक को अपने भाई के रूप में पहचाना और दूसरा उसका मित्र बताया।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बाद में पूछताछ से मृतकों की पहचान हुई जिसमें एक अल्मोड़ा के पास रहने वाला लोकेश लोहनी उम्र 35 वर्ष, और दूसरा जल निगम कॉलोनी का रहने वाला मनीष कुमार उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। नगर के एडम्स स्कूल अल्मोड़ा के पास रहने वाले 35 वर्षीय लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी और सरकार की आली इलाके के जल निगम कालोनी निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम के रूप में हुई हैं। दोनों मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाही शुरू की जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।

ये भी पढ़ें: दुखद: लैंसडाउन में ड्यूटी पर तैनात सुबेदार का आकस्मिक निधन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)