क्रिकेट: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर छाया ओमिक्रोन, देखें क्या हो सकती है स्तिथि।

Suraj Rana
By -
0

क्रिकेट: दिसंबर माह में होने जा रहे भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अफ्रीकाई टीम में कुछ सदस्यों को कोविड -19 पॉजिटिव पाया है, जिसके बाद होने वाले घरेलू मैचों को स्थगित कर दिया। जिसके कारण इस महीने 17 दिसंबर से होने वाले भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने को लेकर परेशानी बढ़ गई है। बीसीसीआई ने अभी इस बात को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया। 

भारतीय टीम को 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है, वहीं दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। साउथ अफ्रीका में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से इस सीरीज पर संदेह बना हुआ है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा "क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस बात की पुष्टि करता है कि चल रही चार दिवसीय घरेलू सीरीज के 2 दिसंबर से 5 दिसंबर को होने वाले चौथे दौर के सभी मैच फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। 

ये सीरीज बायो बबल में नहीं खेली जा रही और पिछले कुछ दिनों मेंटीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इसलिए इस सब को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्राथमिकता कोविड19 के नियमों का पालन करना है। भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैच, तीन वनडे और 4 टी -20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)