देहरादून: देहरादून से एक दहशत पैदा करने वाली खबर सामने आई, जहां देहरादून के सेलाकुई के रहने वाले एक युवक की बेरहमी से जान ले ली गई और उसके शव को कपड़े में लपेटकर रायवाला में नेपाली फार्म के पास पुराने पुल के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया। युवक 2 दिसंबर से लापता बताया जा रहा है, और सेलाकुई थाने में गुमशुदा रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी। पुलीस द्वारा शव बरामद किया गया तो सर और चेहरे पर चौट के निशान मिले। सोमवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। मृतक की पहचान, नाम अरमान जो कि कुक्कर ठीक करने का काम करते हैं।
सेलाकुई के मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि अरमान कुक्कर सुधारने का काम करता था। वो दो दिसंबर को अपने घर से कहीं बाइक पर निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो घरवाले बहुत चिंतित हो गए। अगली सुबह 3 दिसंबर को उन्होंने सेलाकुई थाने में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने उसके मोबाईल को सर्विलांस पर लगाया। पता चला कि अरमान का फोन 2 दिसंबर को टर्नल रोड़ पर बंद हो गया था।
2 दिसंबर को अरमान को किसी का फोन आया था जिसके बाद वो घर से निकल गया था। रोज उसके पास रिपेयरिंग का सामान रहता था लेकिन उस दिन वो उसे रखे बिना चले गया। जिसके बाद ये पक्का हो गया कि उसे किसी ने जानबूझकर कहीं बुलाया था। अब पुलिस उसके फोन कॉल के माध्यम से मुजरिमों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। परिजनों से भी इस बारे में पूछताछ की गई कि अरमान किन किन लोगों से ज्यादा बातचीत करता था, जिससे हत्यारों तक पहुंचने में आसानी हो।
