चंपावत: गुलदार ने महिला को बुरी तरीके से घसीटकर उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में फैली दहशत

Suraj Rana
By -
0
चंपावत: इन दिनों पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। चंपावत जिले के मुख्यालय के पास के गांव एक हथिया नौले के जंगल में एक महिला को गुलदार ने घसीटते हुए मौत के घाट उतार डाला। इस प्रकार से हुई भयानक घटना ने आस पास के ग्रामीणों में गुलदार की दहशत पैदा कर दी। जानकारी के तुरंत बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जानकारी के हिसाब से गांव की महिलाएं हमेशा करीब 9 बजे अपने मवेशियों के लिए चारा लेने पास के जंगल में जाती हैं। ऐसे ही आज सोमवार सुबह करीब 9 बजे ढकना बडोला गांव की महिलाएं एक हथिया के पास के जंगल में घास के लिए गई थी। जब सारी महिलाएं इधर उधर चली गई तो गुलदार ने मौका देख 35 वर्षीय मीना देवी को झपटा मार अपना शिकार बना दिया और घसीटते हुए ले गया।

मीना देवी की चीख सुन सारी महिलाओं में अफरा तफरी मच गई। महिलाओं की चीख सुन आस पास के लोग भी जंगल की ओर भागे। कुत्तों और लोगों की आवाज सुन गुलदार ने महिला को वहीं छोड़ दुम दबा ली। लेकिन अफसोस उससे पहले मीना देवी की मृत्यु हो चुकी थी। उसके बाद वन विभाग द्वारा महिला के शव को झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव में अभी भी गुलदार के भयानक हमले की दहशत फैली हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)